Posted inChuru News (चुरू समाचार)

निर्वाचक नामावलियों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन

जिले की समस्त छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों 2018 के पुनरीक्षण के संदर्भ में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) द्वारा बीएलओ/ पर्यवेक्षकों से करवाये जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ललित कुमार गुप्ता ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर अद्यतन के अन्तर्गत दो चरणों में सबल अभियान चलाया जा रहा है। सबल अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 06 मार्च 2018 से 20 मार्च 2018 तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर वंचित युवाओं के पंजीयन का कार्य तथा विशिष्ट योग्यजनों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है।