Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

नोकझोंक : राजस्थान विधानसभा में मिर्ची लगने की बात पर – पूछा मिर्ची कहा लगती है – Video News

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ में हुई नोकझोंक

अध्यक्ष को बार-बार कराना पड़ा है एहसास की चर्चा मुद्दे से भटक रही है

जयपुर, राजस्थान विधानसभा में हाल ही में कुछ दिलचस्प नजारे देखने को मिले वही नोकझोंक में ऐसे शब्द बाण भी सुनने को मिले की पूछो मत। बिल की चर्चा में जब देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने जब कहा कि आप को मिर्ची लगी क्या तो विपक्ष की ओर से भी जमकर हंगामा हो गया। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की नेपथ्य से आवाज सुनाई पड़ती है कि आप ऐसे कैसे बोल रही है मिर्ची कहां लगती है। जिसके बाद फिर लंबे समय तक नोकझोंक चलती रही और संबंधित बिल से चर्चा दूर होकर हिंदू धर्म तक पहुंच गई। देखिये इस दौरान का वीडियो