Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अब ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार ओला ने बताया कि योजना के तहत कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग करने की सुविधा दी जाती है।