Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्वतंत्रता दिवस समारोह में वर्जित रहेंगे आपत्तिजनक सामान

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी आगन्तुकों से की अपेक्षित सहयोग की अपील

चूरू, हर वर्ष की भांति जिला मुख्यालय स्थित पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान समारोह स्थल पर आगन्तुक को अपने साथ आपत्तिजनक सामान जैसे लाठी, हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि लाने वर्जित रहेंगे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से समारोह स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर एन्टीसबोटाज चैकिंग की जाएगी तथा समारोह स्थल पर भी एचएचएमडी से जांच की जाएगी।

उन्होंने सर्वजन से आग्रह किया है कि समारोह स्थल या आस-पास कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो तुरन्त पुलिस को जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562-252023 पर या निःशुल्क 112 नंबर पर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। उन्होंने समारोह में पधारने वाले सर्वजन से सुरक्षा जांच के दौरान अपेक्षित सहयोग की अपील की है।