Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर-चूरू मुख्य सड़क पर शनिवार को पुलासर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटनास्थल से गुजरने वाले लोगों ने तुरंत घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि सारसर गांव निवासी लालचंद प्रजापत (35), भागीरथ प्रजापत (28), और शीशपाल प्रजापत (25) एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। चूरू रोड पर सरदारशहर और पुलासर के बीच सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में शीशपाल प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई।दूसरी बाइक पर सवार झाड़सर गांव निवासी रामनिवास और आदराम भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल भागीरथ और आदराम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।मृतक शीशपाल प्रजापत दो भाइयों में छोटा था और उसका परिवार खेती का कार्य करता है। दुर्घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।