Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

मेगा हाइवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल,

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार प्रहलाद स्वामी की मौत,

रघुनाथपुरा निवासी राजेंद्र मेघवाल हुआ हादसे में घायल,

घायल का चल रहा है रतनगढ़ जिला अस्पताल में उपचार,

मेगा हाइवे पर मंडेलिया फार्म हाउस के पास की है घटना,

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया, वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना पर एएसआई राजेन्द्रसिंह जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मामले के अनुसार छाजूसर निवासी 34 वर्षीय प्रहलाद स्वामी मेगा हाइवे पर आईटीआई के पास टायर पेंक्चर की दुकान संचालित करता है। वह संगम चौराहे से बाइक का टायर खरीदकर अपनी दुकान की तरफ जा रहा था तथा उसकी बाइक पर रतनगढ़ के गांव रघुनाथपुरा निवासी 37 वर्षीय राजेंद्र मेघवाल सवार था। मेगा हाइवे पर मंडेलिया फॉर्म हाउस से कुछ दूर पहले एक ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार आ गए, जिससे राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं प्रहलाद ट्रेलर के टायरों में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा खरीदा हुआ टायर शरीर में फंसकर रह गया। क्रेन की सहायता से 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शव टायरों के बीच से निकालकर युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर पुलिस ने लाश को मोर्चरी में रखवाया है, वहीं डॉक्टरों ने राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। पूर्व प्रधान संतोष तालणिया, भाजपा नेता गिरधारीलाल प्रजापत एवं पार्षद निखिल इंदौरिया भी जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।