Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने ली घटना की जानकारी

घटना के बाद मौके पर रूकी मालगाड़ी, लगी भीड़

चूरू फाटक स्थित धोलिया कुआ के पास की है घटना

जीआरपी पुलिस कर रही है अब शिनाख्ती के प्रयास

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू से चलकर बीकानेर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा जीआरपी पुलिस को सूचना दी, जिस पर एएसआई कुलदीप मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। लेकिन मामला सिविल पुलिस का होने के कारण थाने में सूचना दी है। मामले के अनुसार चूरू से चलकर बीकानेर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में चूरू आउटर सिग्नल से 25 मीटर दूर धोलिया कुआ के पास करीब 60 वर्षीय एक व्यक्ति चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल पुलिस व जीआरपी पुलिस मृतक की शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है। घटना के बाद करीब 15 मिनट तक मालगाड़ी मौके पर खड़ी रही तथा पुलिस के आने के बाद शव को साइड में करने पर मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई।