Posted inChuru News (चुरू समाचार)

ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक

विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के लिए

चूरू, राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत सत्र 2022-23 में विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान ने बताया कि राज्य सरकार की आर्थिक कमजोर वर्ग की राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को साइकिल वितरण, आर्थिक कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना, विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू समुदाय के राजकीय निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 11 तक विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण, सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को राशि 15 हजार रुपए प्रोत्साहन योजना, राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रओं हेतु कस्तूरबा गांधी विशेष सावधि जमा (एसटीडीआई) योजना सहित योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया शाला दर्पणध् पीएसपी (प्राइवेट स्कूल पोर्टल) के माध्यम से 15 फरवरी तक की जानी है। उन्होंने समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को योजनाओं में निर्धारित तिथि तक अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन कर जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रेषित करने के निर्देश दिए।