Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल से प्रशासन की तत्परता

Churu administration conducts Operation Shield air strike mock drill

चूरू, जिला मुख्यालय पंखा रोड स्थित पावर ग्रिड पर शनिवार को ‘ऑपरेशन शील्ड’ के अंतर्गत द्वितीय सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में विभागों की तत्परता और समन्वय का परीक्षण करना था।

ड्रोन से एयर स्ट्राइक की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने तुरंत सभी विभागों को अलर्ट कर दिया। एंबुलेंस, पुलिस, नागरिक सुरक्षा बल, अग्निशमन और स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे। सायरन के माध्यम से स्थानीय लोगों को सावधानियों की जानकारी दी गई।

जिला कलक्टर सुराणा ने बताया, “घटना स्थल पर हताहतों की गंभीरता के अनुसार रेस्क्यू टीम ने प्राथमिक उपचार, अस्पताल पहुंचाने और शव निपटान का अभ्यास किया।”

इस दौरान 20 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से 3 लोग मृत पाए गए। 8 गंभीर घायलों को एंबुलेंस से राजकीय डीबी जनरल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि 9 घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार मिला।

जिला कलक्टर ने रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि “आपातकालीन सेवाओं के लिए हमेशा तैयार रहें और संसाधनों की नियमित जांच सुनिश्चित करें।”

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा, “रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर करना और आपात स्थितियों में जरूरी सावधानियां बरतना हमारी पहली जिम्मेदारी है। सभी विभागों को समन्वय के साथ हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।”

एयर स्ट्राइक की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, अग्निशमन, सिविल डिफेंस और स्वयंसेवकों ने शानदार तालमेल दिखाया और घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।