चूरू | शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर के निर्देशों के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अभिषेक सुराणा ने 9 मई 2025 को जारी की गई पंचायतीराज उपचुनाव की अधिसूचना को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रत्याहित (वापस) कर दिया है।
क्यों रद्द हुआ उपचुनाव ?
आयोग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण उपचुनाव कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चूरू जिले की राजगढ़, चूरू व रतनगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में कुल 10 पंच पदों हेतु 26 मई 2025 को मतदान प्रस्तावित था।
अब यह प्रक्रिया आगे आयोग के नवीन निर्णय आने तक स्थगित रहेगी।
कौन-कौन सी पंचायतें थीं शामिल ?
जिन ग्राम पंचायतों के पंच पदों के लिए उपचुनाव प्रस्तावित था, उनमें राजगढ़, चूरू व रतनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतें शामिल थीं।
अब इन पदों पर चुनावी गतिविधियां फिलहाल रोक दी गई हैं।