चूरू, मालासर क्षेत्र में लेपर्ड के मूमेंट की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। सेवानिवृत पुलिस अधिकारी किशनराम सुथार की सूचना पर वनपाल विक्रमसिंह के नेतृत्व में टीम मालासर की रोही में पहुंची।
पदचिन्हों के आधार पर सर्च अभियान
वन विभाग की टीम ने पदचिन्हों का पता लगाकर गांव मालासर, गोगासर और आसलसर में लगभग 20 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया। यह अभियान पांच घंटे तक चला।
ग्रामीणों से चर्चा और सुरक्षा निर्देश
सर्च अभियान के दौरान टीम ने ग्रामीणों से भी जानकारी ली, लेकिन किसी ने लेपर्ड को देखा नहीं। इसके बाद विभाग ने अभियान समाप्त करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।
सार्वजनिक चेतावनी और सावधानी
वन विभाग ने मंदिरों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से घोषणा करवाई और लोगों से रात्रि में अकेले बाहर न निकलने का आह्वान किया।
टीम में शामिल अधिकारी
इस अभियान में टेक्निशियन अबजाल खान, सीताराम, धर्मचंद, प्रीतिम और अजीत पूनियां शामिल थे। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का अनुरोध किया।