Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पर्यावरण संरक्षण के लिए साईकिल यात्रा पर निकलेे पप्पू पहुंचे चूरू

कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्मिकों ने उनका स्वागत किया

चूरू, पर्यावरण संरक्षण के लिए साईकिल पर लंबी यात्रा कर आमजन को जागरूक कर रहे पप्पू चौधरी शुक्रवार को चुरू पहुचे। यहां कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्मिकों ने उनका स्वागत किया और उनके हौसले की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति में पप्पू चौधरी जैसी सोच पैदा हो जाये तो पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी को जागरूक करने की आवश्यकता नहीं होगी। पप्पू चौधरी नागौर, जोधपुर, जैसलमेर से गंगानगर होते हुए चुरू पहुचे हैं। पप्पू चौधरी ने 01 सितम्बर को नागौर से यात्रा आरम्भ की थी और एक माह 21 दिन बाद आज चुरू पहुचे हैं। पर्वतारोहण में रूचि रखने वाले पप्पू चौधरी का सपना है कि एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल यात्रा करे और भविष्य में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एवरेस्ट अभियान दल का हिस्सा बने। अधिकारियों ने पप्पू चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा, तभी पर्यावरण का संरक्षण हो पायेगा।