Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

पशु चारे में लगी आग , 8 ट्रक पशु चारा स्वाहा

ददरेवा ग्राम में

सादुलपुर, कस्बे के निकटवर्ती ददरेवा ग्राम में शुक्रवार दोपहर को अचानक पशु चारे में आग लग गई, जिसमें करीब 8 ट्रक पशु चारा/पराली जल कर स्वाहा हो गई। पशु चारा गोदाम से दूर खुले में पड़ा था, जिस कारण गोवंश सुरक्षित रह गया और और गोवंश को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंची है। ददरेवा के सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट सुभाष शर्मा ने बताया कि अग्निकांड का कारण बिजली के तारों से हुआ शार्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच रमेश खांडा सहित ददरेवा पुलिस चौकी के कुलदीप, पटवारी रामनिवास तथा ग्राम सेवक रणवीर सोनी आदि भी मौके पर पहुंचे। राजगढ़ के एसडीएम को भी अवगत करवाया गया। उसके बाद राजगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। हालांकि आग को और बढऩे से पहले समय पर काबू पा लिया गया मगर पूरी पराली जलकर स्वाहा हो गई।