Posted inChuru News (चुरू समाचार)

होली पर्व को लेकर शांति समिति ,सीएलजी की बैठक सम्पन्न

प्रशासनिक अधिकारीयो ने  शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने की अपील

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे होली पर्व पर होने वाले घिन्दर नृत्य में शांती व्यवस्था बनाने के लिए सीएलजी,शांति समिती की बैठक हुई। नगरपालिका परिसर में हुई बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलाराम पुनिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार,उपखण्ड अधिकारी रामकुमार, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह थानाधिकारी कमलेश कुमार, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कुन्दन दैथा तथा दोनों घिन्दर कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल नाई व संजय महावर थे। प्रशासनिक अधिकारीयो होली पर्व पर शांतिपूर्ण तथा भाईचारे की भावना के साथ मनाने की अपील की। साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगो तथा सीएलजी शांति समिती के लोगों के साथ विचार विमर्श किया तथा सुझाव लिये गये। पुर्व पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू ने ट्रेफिक व्यवस्था करने हेतू सुझाव दिये तथा प्रशासन से सहयोग की अपील की। बैठक मे कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।