राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में जिन पेंशनर्स को निःशुल्क चिकित्सा रियायत योजना के तहत चिकित्सा पुनर्भरण की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें चिकित्सा दावों को अब ई-मित्र द्वारा निर्धारित दर पर ऑनलाईन प्रस्तुत करना होगा। कोषाधिकारी देवीदत्त पारीक ने पेंशनर्स से कहा है कि जुलाई 2018 से चिकित्सा राशि में अभिवृद्धि हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करें।
पेंशनर्स चिकित्सा दावों को ऑनलाईन प्रस्तुत करें- कोषाधिकारी
