Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू के भालेरी में पेट्रोल टैंकर-चारा ट्रक भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

Petrol tanker and fodder truck accident at Bhaleri Churu crossroads | भालेरी चौराहे पर टैंकर-ट्रक दुर्घटना, राहत कार्य जारी

चूरू, भालेरी थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर देर रात पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर और चारे से लदे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, टैंकर चूरू से साहवा की ओर जा रहा था, जबकि चारे से भरा ट्रक तारानगर से सरदारशहर की दिशा में बढ़ रहा था। भालेरी चौराहे पर दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

पेट्रोल रिसाव, तुरंत एहतियात

हादसे के बाद टैंकर से पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। संभावित खतरे को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और आसपास जल रहे अलाव बुझाए गए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

ग्रामीणों की तत्परता से बची जान

स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए वाहनों के शीशे तोड़कर चालकों और अन्य फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया, अगर तुरंत कदम न उठाते तो हालात बिगड़ सकते थे। सभी ने मिलकर तेजी से काम किया।

यातायात बहाल

रात में ही तारानगर से क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को सीधा किया गया। राहत और बचाव कार्य के बाद सड़क मार्ग फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।

राहत कार्य में इनकी रही अहम भूमिका

इस दौरान गणेश स्वामी, शीशपाल राहड़, डॉ. लक्ष्य शर्मा, सीताराम शर्मा, राजेश बेनीवाल, सुनील पारीक, कालु डूडी, सांवरमल शर्मा, राजकुमार गुर्जर, कृष्ण स्वामी, राजेश कस्वां सहित कई ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।