Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

पिकअप-ट्रक की आमने सामने भिड़ंत

मेगा हाईवे पर

सरदारशहर, मेगा हाईवे पर पर्यावरण चौक के पास पिकअप-ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व पिकअप को जब्त कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार रतनगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक व हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही पिकअप के आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। पिकअप चालक पिकअप को बीकानेर की तरफ मोड रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में कोई जनहानि नहीं हुई एवं बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस को मौके पर लोगों ने बताया की पिकअप चालक की गलती से यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू की।