Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत दो घायल


हरियासर जाटान गांव के पास

चुरू,( सुभाष प्रजापत ) सरदारशहर तहसील के गांव हरियासर जाटान के पास शुक्रवार शाम को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी और पिकअप को मौके पर छोड़कर पिकअप चालक फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में व 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के चालक धर्मवीर थोरी और ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने सोमणसर निवासी कालू पुत्र सांवरमल नायक उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया वही महरी निवासी गंभीर घायल पालाराम पुत्र तुलसाराम नायक को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनाथ सेवा वाहिनी एंबुलेंस के माध्यम से बीकानेर रेफर कर दिया। वही सोमणसर निवासी कालू पुत्र किशनलाल नायक का राजकिय अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों लोग पूलासर से सोमणसर गांव जा रहे थे तभी हरियासर जाटान के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार तीनों घायल हो गए और पिकअप चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। राजकीय अस्पताल में समाजसेवी सुनील मीणा ने घायलों के उपचार में सहयोग किया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस राजकीय अस्पताल नहीं पहुंची।