Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

बाइक चालक घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू, (सुभाष प्रजापत) सरदारशहर के मेगा हाईवे पर मदीना कॉलोनी के पास पिकअप की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबेलेंस ने घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 44 निवासी आईदान पुत्र गंगाधर बाइक पर सवार होकर मदीना कॉलोनी से शहर की तरफ आ रहा था। मदीना कॉलोनी से निकलते ही सामने से आ रही पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर घायल हो गया। फिलहाल घायल का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है।