Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

पीकअप ने स्वीफट कार को मारी टक्कर

सरदारशहर, भानीपुरा थानान्तर्गत रविवार को प्रात: 8 बजे मेगा हाईवे पर राणासर पंवारान के पास एक पीकअप ने स्वीफट कार के टकर मारी जिससे कार असंतुलित होकर पल्टे खाती हुई दुसरी साइड में जा गिरी और अन्य वाहन से टकरा गयी। जिससे कार में सवार 6 जने घायल हो गये। घायलों को तुरन्त 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। राजकीय अस्पताल में घायल अमन पुत्र सरजीत बाल्मिकी निवासी कातरों संगरूर, बीरबल 60 पुत्र भादरराम जाट नि: मोमासर, भजनलाल 58 पुत्र कानाराम जाट नि. मोमासर, माली 32 निवासी मोमासर, ललीता 25 पत्नी सुखराम भांभू नि. मोमासर, निर्मल पुत्र बजरंगलाल नाई नि.मोमासर का उपचार कर तुरन्त बीकानेर रैफर किया गया। इनमें भजनलाल पुत्र कानाराम की रास्ते में मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की पवनकुमार पुत्र रामस्वरूप गोस्वामी ने भानीपुरा पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी कि मेरी कार स्वीफ्ट को निर्मल कुमार चला रहा था जो मोमासर से हनुमानगढ जा रहे थे कि राणासर पंवारान के पास सामने से एक पीकअप एक ट्रक को ओवर टेक कर आया और टकर मार दी जिससे कार असंतुलित हो कर पल्टे खाकर दुसरी साईड़ में एक अन्य वाहन के आगे गिरी और टकरा गयी। उक्त वाहन चालक ने ब्रेक लगाए तो उसके पिछे आ रहा एक वाहन उससे टकरा गया। लेकिन अन्य किसी वाहन में कोई नुक्सान नही हुआ। पुलिस ने पीकअप चालक के विरूध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।