पिलानी फाटक ROB तैयार: 7 दिन में होगा शुरू
चूरू। क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है। पिलानी फाटक पर बना नया रोड ओवरब्रिज (ROB) अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सांसद राहुल कस्वां ने हाल ही में इसका निरीक्षण किया और आगामी 7 से 10 दिनों में इसे आमजन के लिए शुरू करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान दिए अहम निर्देश
निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी और कॉन्ट्रेक्टर भी मौजूद रहे।
सांसद कस्वां ने निर्देश दिए कि लोड टेस्टिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि सेफ्टी ऑडिट हो सके और जल्द उद्घाटन संभव हो।
“हमारा प्रयास है कि ROB को जल्द शुरू करें, ताकि जनता को सुगम आवागमन का लाभ मिले,”
– सांसद राहुल कस्वां
अंडरपास और सर्विस रोड का भी होगा कार्य
इस ROB के साथ एक अंडरपास भी बनाया जाना है, जिसके लिए 27 मई को रेलवे ब्लॉक स्वीकृत हो चुका है।
इसके अलावा सर्विस रोड और ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनता को मिलेगा बड़ा फायदा
ROB के शुरू होते ही स्थानीय लोगों को रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम और लंबे इंतजार से मुक्ति मिलेगी।
यह परियोजना चूरू शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।