चूरू, 5 मई। जिला रोजगार कार्यालय चूरू द्वारा 8 मई 2025 को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), चूरू में एकदिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशों पर यह शिविर रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इन कंपनियों में मिलेंगे अवसर:
रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में B.Tech, डिप्लोमा, आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से निम्न निजी कंपनियों में चयनित किया जाएगा:
- लार्सन एंड टूब्रो निर्माण कम्पनी
- अंबुजा फाउंडेशन
- महिंद्रा (बीमा क्षेत्र)
- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
- अशोक लेलैंड, एलआईसी, स्टैंजा लिविंग
- फुरूकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा.लि.
- रिलायबल फर्स्ट एडकॉन प्रा.लि., फलेक्सजो प्रा.लि., CII MCC आदि
लगभग 1000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या लाना होगा साथ?
आशार्थी अपने साथ ये दस्तावेज लाना न भूलें:
- मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व प्रतिलिपियाँ
- फोटोयुक्त पहचान पत्र (ID Proof)
- पासपोर्ट साइज फोटो
स्वरोजगार व योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी:
शिविर में राजकीय विभागों द्वारा स्वरोजगार, ऋण योजनाएं व औद्योगिक प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।
सहयोगी विभाग होंगे:
- जिला उद्योग केंद्र
- आरएसएलडीसी विभाग
- आईटीआई
- अनुजा निगम
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
बेरोजगार युवा जिला रोजगार कार्यालय चूरू से संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।