Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का हुआ चयन

47 खिलाडियों का चयन

चुरू, [सुभाष प्रजापत ] चुरू जिला वाको किक बॉक्सिंग संघ की तरफ से बालाजी स्कूल में आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगता में चुरू जिले के अलग-अलग आयु ,भार वर्ग में 100 खिलाडियों ने भाग लिया ।चुरू जिला संघ की सचिव कोमल सोनी के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर 47 खिलाडियों का चयन किया गया है, जो जयपुर में 20 से 22 मई तक होने वाली राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।किक बॉक्सिंग जिला अध्यक्ष राहुल जोशी ने चयनित खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया ।प्रतियोगिता के दौरान बालाजी स्कूल के एमडी सन्दीप,राहुल जोशी,देवेन्द्र दाधीच,महेन्द्र सिंह बिदावत आदि उपस्थित थे ।