Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

कड़े मुकाबले के साथ खिलाड़ी दिखा रहे दम

जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन,

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से दर्शक हो उठे रोमांचित

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विशेष पहल पर आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कड़े मुकाबलों के साथ खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा के निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय गोपीराम गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे कबड्डी छात्रा वर्ग के तारानगर व सुजानगढ़ के मध्य खेले गए सेमी फाइनल मैच में तारानगर तथा चूरू व रतनगढ़ के मध्य खेले गए दूसरे सेमी फाइनल मैच में चूरू विजयी रहा।

इसी क्रम में वॉलीबॉल का फाइनल मैच चूरू व तारानगर के बीच खेला गया जिसमें तारानगर विजयी रहा। इन मैचों के दौरान उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।इससे पूर्व सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ प्रारंभिक सन्तोष महर्षि, राजकीय गोपीराम गोयनका उमावि प्रधानाचार्य कासम अली ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इस दौरान खेल प्रभारी सुधीर सहारण, वरिष्ठ शारीरीक शिक्षक रामसिंह सिहाग, शीशपाल बुडानिया, मोतीराम सहारण, रामस्वरूप फगेड़िया, जयसिंह कस्वां, रोहिताश कुल्हरि, शारदा बेनीवाल, डॉ. पिंकेश, नितेश मुहाल आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।