चूरू में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा की। बैठक में शिकायत निराकरण समिति और जिला स्तरीय निगरानी समिति दोनों ने कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
गैर-अनुमोदित पॉलिसियों पर कार्रवाई
बैठक में बताया गया कि रबी 2023-24 के दौरान 137 किसानों की गैर-अनुमोदित पॉलिसियों का बीमा कंपनी द्वारा डोर-टू-डोर सत्यापन किया जा रहा है। कलक्टर ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया में किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी न हो और समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
खरीफ 2024 के निरस्त आवेदन
खरीफ 2024 में 730 किसानों के आवेदन निरस्त हुए थे। जिला कलक्टर ने बीमा कंपनियों को आदेश दिया कि इन सभी मामलों के दस्तावेज जल्द प्रस्तुत किए जाएं और प्रत्येक आवेदन पर निष्पक्ष निर्णय लिया जाए।
रबी 2024-25 फसल कटाई प्रयोगों पर चर्चा
रबी 2024-25 सीजन के लिए प्राप्त 144 आपत्तियों पर भी बैठक में चर्चा हुई। परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा इन आपत्तियों की परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर विस्तृत निर्णय लिए गए।
खरीफ 2025 की तैयारियाँ
बैठक में खरीफ 2025 के फसल कटाई प्रयोगों को लेकर भी प्रारंभिक चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय पर डेटा तैयार करें ताकि किसानों को बीमा क्लेम में देरी का सामना न करना पड़े।
अधिकारियों ने रखा अपना पक्ष
बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. धर्मवीर डूडी ने किया। इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, डॉ. राजकुमार कुल्हरी, कॉपरेटिव डीआर सुनील मांडिया, सीसीबी प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक राहुल गोले सहित कई बीमा कंपनी प्रतिनिधि मौजूद रहे।