Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

चूरू में पानी की टंकी से फैली जहरीली गैस, 5 लोग बेहोश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर की गांधी कॉलोनी में सोमवार को जलदाय विभाग से लीकेज हुई गैस से पांच लोग बेहोश हो गए. मोहल्ले के कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई. लोगों को गले में खराश और खांसी की दिक्कत आ रही है. शहर के वार्ड संख्या 35 में की घटना है. 3 महिलाओं, एक बच्चे और युवक को जिला अस्पताल लाया गया. आपातकालीन वार्ड में सभी 5 लोगों का इलाज जारी है. जलदाय विभाग की टंकी में ब्लीचिंग पाउडर डालते वक्त गैस बनने की आशंका जताई गई है. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर भी पहुंची है.जानकारी के मुताबिक, जलदाय विभाग में एक ड्रम में पानी को साफ करने वाला केमिकल रखा हुआ था, जो लीकेज हो गया. केमिकल की गैस हवा में फैलने से आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनको गंभीर हालत में निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में वार्ड 35 के ओमप्रकाश ने बताया कि जलदाय विभाग में पानी को साफ रखने के लिए केमिकल का ड्रम रखा हुआ था. सोमवार शाम को बारिश होने की वजह से मोहल्ले का पानी जलवायु विभाग में भर गया और यह केमिकल से भरा ड्रम पानी के संपर्क आया जिसके बाद अचानक इसकी गैस हवा में फैलने लगी. इसकी गन्ध इतनी तेज थी कि लोगों की आंखों में जलन होने लगी, सांस लेने में तकलीफ होने लगी.इसके चलते एक परिवार के पांच लोग बेहोश भी हो गए. अस्पताल में वार्ड 35 निवासी 36 वर्षीय गीता देवी, 35 वर्षीय किरण, 14 वर्षीय मुकेश, 32 वर्षीय लक्ष्मी और 34 वर्षीय कांता का इलाज जारी है. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया. फिलहाल अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत सही बताई जा रही है।