सट्टे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 15 गिरफ्तार

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] उपखंड क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चल रहे जुए सट्टे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे थे।गुरुवार देर रात्रि को डीएसपी अनिल कुमार ने ताल मैदान के पास एक होटल में कार्रवाई करते हुए गुरुवार शाम को पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 22 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।शुक्रवार को डीएसपी ने बताया- अब पुलिस अवैध गतिविधि करने वाले लोगों पर विशेष नजर है कहीं पर भी कोई भी गलत काम करता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। डीएसपी ने बताया कि अब पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर गस्त के दौरान कार्रवाई करेगी।