रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ] ) रतनगढ़ में चल रही शिवमहापुराण कथा में 11 अप्रैल को मची अफरा-तफरी के दौरान हुई चैन स्नेचिंग की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक सोने की चैन भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार नीमराणा के गांव दोसुद निवासी मनोज बावरी अपने कुछ साथियों के साथ रतनगढ़ में चल रही शिवमहापुराण कथा में 11 अप्रैल को आया था। इस दौरान उसने 40 वर्षीय विमला पत्नी सुल्तान जाट निवासी गौरीसर के गले में पहनी चैन को शिवबाड़ी के पास तोड़ लिया। घटना को लेकर पुलिस में 14 अप्रैल को मामला दर्ज हुआ था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरदारशहर बाईपास रोड से मुखबिर की सूचना पर मनोज को गिरफ्तार कर उसके पास से चैन को बरामद किया है। एएसआई रामनिवास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी आईटीआई का छात्र है तथा पहली बार ही आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया था, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय रहे कि इस दौरान दो और महिलाओं के गले से सोने की चैन टूटने की घटना घटित हुई थी, जिसकी पीड़ित पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिसका पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
आईटीआई कर रहे 21 वर्षीय युवक को पकड़ा पुलिस ने
शिवमहापुराण कथा में आया था युवक बावरी गैंग के साथ
