राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 58 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुचना मिली की थानान्तगर् ग्राम भरपालसर में बन्नानाथ पुत्र रामेश्वर सिद्ध अपने घर में कोई संग्धिद सामान छुपा रखा है तथा कहीं बेचने की फिराक में है।जिस पर थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाब्ता के घर दबिश देकर मकान की तलाशी ली। तलाशीं के दौरान हाल में लटकी तशवीर के पिछे प्लास्टिक की थैली में अखबार के टुकड़े में गांजा छुपाया मिला। पुलिस ने 58 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही
