Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजकीय पॉलिटेक्निक चूरू: प्रवेश प्रक्रिया 03 सितंबर तक खुली

Churu Polytechnic College admission open online till September 3

प्रवेश प्रक्रिया बलास्ट

चूरू , जिला मुख्यालय, चूरू में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चार शाखाओं में प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुख्य तिथियाँ व शुल्क

  • द्वितीय चरण आवेदन: 01 सितंबर से 03 सितंबर 2025 तक www.dap2025.in पोर्टल पर करें।
  • दस्तावेज व शुल्क जमा: 04 सितंबर को सुबह 11 बजे तक 354 रुपए शुल्क सहित।
  • सीधे मेरिट प्रवेश: 04 सितंबर 2025 को मेरिट के आधार पर।
  • तृतीय चरण आवेदन: 10 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक।
  • दस्तावेज व शुल्क जमा: 15 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे तक।
  • सीधे प्रवेश: 15 सितंबर को मेरिट आधार पर।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें, नियत तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज संस्थान में जमा करवाएं और निर्धारित शुल्क अदा करें। प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हर चरण की अंतिम तिथि के दिन ही मेरिट के आधार पर सीट आवंटन किया जाएगा।