Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गरीब एवं अंत्योदय कार्यक्रम गुरुवार को

चूरू, राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित हो रहे कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार, 27 मार्च को गरीब एवं अंत्योदय दिवस आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश स्तर से वीसी के जरिए जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। एसजेईडी उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में गुरुवार, 27 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र एवं अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।