Posted inChuru News (चुरू समाचार)

प्रधानमंत्री मोदी ने किया आरओबी का वर्चुअल शिलान्यास

छापर रोड़ पर 65 करोड़ की लागत से बनेगा आरओबी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में बहुप्रतीक्षित छापर रोड पर बनने वाले आरओबी का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।लगभग 65 करोड़ की लागत से अशोक सर्किल से छापर रोड स्थित प्रवेश द्वार तक करीबन एक किलोमीटर आरओबी बनने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी व आये दिन हो रही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गेट नम्बर सी 21 पर यह आरओबी बनेगा।इसी प्रकार पूरे भारत में 1500 रोड़ ओवरब्रिज व अंडरपास बनाये जाएंगे।