Posted inChuru News (चुरू समाचार)

प्रोबेशनर आईएएस डॉ. धीरज कुमार सिंह का पंचायत समिति में किया सम्मान

अपने नवाचारों के लिए याद रहेगा डॉ धीरज सिंह का कार्यकाल

चूरू, पंचायत समिति विकास अधिकारी पद पर कार्य कर रहे प्रोबेशनर आईएएस डॉ. धीरज सिंह का बुधवार को पंचायत समिति में सम्मान किया गया। समारोह में अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रधान दीपचंद राहड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ धीरज ने छोटे से कार्यकाल में अपनी कार्यकुशलता, मृदुल व्यवहार और नवाचारों से सभी का दिल जीता। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, सरपंच संघ अध्यक्ष बलवीर ढाका आदि ने डॉ. सिंह के विकास अधिकारी पद पर किये गये कार्यो व नवाचार की सराहना की और इनके कार्यकाल से जुड़े अनुभव साझा किए।डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अर्जित अनुभव और संस्मरण साझा करते हुए कहा कि यहां मिला स्नेह और सम्मान उनके लिए अनमोल रहेगा।

संचालन तारानगर बीडीओ सन्त कुमार मीणा ने किया। कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत देपालसर, आसलखेडी, बालरासर आथुना, बीनासर, दान्दु, भामासी, बुंटिया, ढाढरिया बणी, दुधवाखारा, घांघू, घण्टेल, इन्द्रपुरा, जसरासर, कडवासर, मोलीसर बडा, पीथीसर, श्योपुरा, थैलासर, रायपुरिया, बजंरग सैनी सी.बी.ई.ओ., नागरमल वर्मा ए.एई.एन, भंवर सिंह महला सहायक लेखा अधिकारी, गुगनराम सहायक लेखा अधिकारी, प्रेम कुमार, आनन्द कुमार व पंचायत समिति स्टाफ उपस्थित रहे।