Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पहलगाम में हुए कल्ले आम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर सर्व सनातन समाज ने आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में नाम और धर्म पूछ पूछकर किए गए हिन्दुओं के कल्ले आम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटाघर के पास आतंकवाद का पुतला जलाया । इस अवसर पर एकत्रित सर्व समाज के लोगों ने आतंकवाद के पुतले पर जूते व लात बरसाकर आक्रोश व्यक्त किया तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद की शरणस्थली पाकिस्तान के साथ साथ भारत के भीतर पनप रहे आतंकवाद के खात्मे की मांग की। आक्रोशपूर्वक नारेबाजी करती हुई जनता ने देश की एकता और अखंडता को चुनौती देती इस समस्या को जड़ से मिटा देने की मांग करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महर्षि ने कहा कि – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों से हिन्दू है या मुस्लिम इसकी पहचान करने के लिए पैंट खुलवाकर, केवल हिन्दू होने पर चिह्नित कर हत्या कर देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे आतंकवादियों की हिन्दू धर्म के प्रति नफरत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि शीघ्र ही इनका इलाज नहीं किया गया तो इस देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा कर पाना मुश्किल हो जाएगा। आतंकवाद का पुतला दहन करने के पश्चात् इस कायरना हमले में मारे गए मृतकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड रतनगढ़ अध्यक्ष राजकुमार महर्षि, वासुदेव चाकलान, अजय गार्गी सारस्वत, जगदेव सांखोलिया, रामदेव चंदनिया, ओम प्रकाश गाड़गिल, राजेन्द्र प्रसाद चांदगोठिया, मोतीलाल तातेड़, कृपा शंकर स्वामी, विनोद मेहता, सत्यनारायण सेवदा, कैलाश आत्रेय, हरिराम कड़ेल महावीर महर्षि, अनवर कुरैशी, बजरंग दल जिला सह संयोजक विजय कुमार चौमाल, बजरंग लाल प्रजापत, मदन कौशिक, महेंद्र गार्ड, दिनेश भाटी, जयकिशन डामा, विजय नायक, सलीम खान, मनोहर चौमाल, पंकज मिश्रा, पवन महर्षि, भंवरलाल टेलर, पीरुमल भोभरिया, राधेश्याम रांकावत, कुलदीप गौड़, अजित महर्षि, राजेश ठठेरा, सुरेश घारू, विनोद धानुका, कमल महर्षि, पवन पीपलवा, रमेश सिंधी, जितेन्द्र महर्षि, प्रेमप्रकाश आत्रेय, जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा सहित विविध संगठनों व सर्व सनातन समाज के सैंकड़ों नागरिक गण उपस्थित रहे।