Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

स्मृति स्थल पर तोड़फोड़ प्रकरण में हुआ विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा स्मृति स्थल पर हुई तोड़फोड़ के बाद रतनगढ़ में भी आक्रोश देखने को मिला है। सर्वसमाज के लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की तथा उपखंड मुख्यालय पर ज्ञापन दिया। विभिन्न संगठनों एवं सर्व समाज के लोग रतनगढ़ के अशोक स्तम्भ के पास एकत्रित हुए तथा वहां से नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्गों से उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर तहसीलदार गिरधारीसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं मामले की जांच करने की मांग की है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।