Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – चूरू में जन अभियोग समिति की बैठक 15 मई को

District vigilance committee meeting in Churu on June 19

चूरू, जिले में जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की आगामी बैठक 15 मई को आयोजित की जाएगी। बैठक गुरुवार सुबह 10:30 बजे पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र में होगी।

जिला कलक्टर करेंगे अध्यक्षता

बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे। इस दौरान समिति में दर्ज जन अभियोग प्रकरणों पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।

एडीएम ने दी जानकारी

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की स्थिति पर फीडबैक लिया जाएगा।

नागरिकों को राहत की उम्मीद

यह बैठक जनसुनवाई और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे सार्वजनिक शिकायतों का समाधान समय पर किया जा सकेगा।