Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सांसद राहुल कस्वां का बड़ा आरोप: भाजपा सरकार ने किसानों के 500 करोड़ डकारे

Rahul Kaswan accusing BJP government of neglecting farmers’ claims

भाजपा सरकार पर चूरू सांसद का किसान विरोधी आरोप

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश भाजपा सरकार पर किसानों के हितों के विरुद्ध बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि फसल बीमा क्लेम के 500 करोड़ रूपए किसानों से छिन लिए गए हैं, जो पूरी तरह किसान विरोधी नीति का परिचायक है।

फसल बीमा क्लेम के संबंध में विवाद

खरीफ-2021 के फसल बीमा क्लेम का मामला लंबे समय से लटका हुआ है। राज्य सरकार की STAC ने 29 फरवरी 2024 के फैसले को रद्द कर दिया जिसमें 637 पटवार मंडलों में से 281 मंडलों का क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर जारी करने का निर्णय था। इसके बाद भी क्लेम जारी नहीं हुआ।

किसानों की उम्मीदों पर पानी

281 पटवार मंडलों के क्लेम को जारी नहीं किया गया और जिन मंडलों की फाइल NTAC को भेजी गई, वे दिल्ली-जयपुर के बीच लंबित रहे। 18 अगस्त 2025 की STAC बैठक में फसल बीमा क्लेम को पूरी तरह से रोकने का निर्णय लिया गया, जिससे किसानों की उम्मीदें टूट गईं।

सांसद की आगामी रणनीति

राहुल कस्वां ने कहा कि वे 3-4 सितंबर को जयपुर में कृषि आयुक्त से मिलकर इस मुद्दे पर स्पष्ट जानकारी लेंगे और किसानों के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे।

किसानों को आंदोलन का आह्वान

सांसद ने किसानों से आह्वान किया कि वे इस लड़ाई को मजबूती से लड़ें। जल्द ही आंदोलनात्मक रास्ता अपनाकर किसानों के हकों के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।