Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे बैठक में शेखावाटी के मुद्दे उठाए 

Rahul Kaswan discusses railway development in Shekhawati region

जयपुर, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर स्थित उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय में आयोजित बैठक में चूरू संसदीय क्षेत्र और शेखावाटी से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे रेलवे महाप्रबंधक और अधिकारियों के समक्ष रखे।

अमृत स्टेशन निर्माण में सुधार की मांग

सांसद कस्वां ने अमृत स्टेशन के निर्माण में उपयोग हो रहे घटिया मटीरियल की जांच और सुधार की मांग करते हुए कहा कि डीआरएम निरीक्षण सांसदों के साथ होना चाहिए ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो।

नई रेल लाइन और धार्मिक कॉरिडोर का प्रस्ताव

उन्होंने खाटूश्यामजी से सालासर धाम तक रेलवे लाइन के सर्वे का सुझाव रशीदपुरा खोरी स्टेशन से सीधे कराने की बात कही। इससे धार्मिक स्थलों का एक विशेष कॉरिडोर बनेगा, जो क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।

अंडर ब्रिज निर्माण को प्राथमिकता देने का आग्रह

सांसद ने संसदीय क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण की मांग दोहराई। पहले स्वीकृत 26 RUB में से कुछ कार्य रद्द हो चुके हैं, जिन्हें पुनः सक्रिय किया जाना चाहिए।

अन्य मांगें और सुझाव

  • रेलवे ट्रैक के आसपास गंदे पानी के जलभराव को नगर परिषद के सहयोग से दूर करने की मांग
  • लगभग 13 ट्रेनों को नियमित करने और जनरल श्रेणी के कोच बढ़ाने का प्रस्ताव
  • स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में सुधार और मॉनिटरिंग पर जोर

सांसद का क्षेत्र विकास पर जोर

राहुल कस्वां ने कहा कि यह Railway योजनाएं न केवल धार्मिक पर्यटकों को लाभ पहुंचाएंगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं रोजगार सृजन में मदद करेंगी।