Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सोशल नेटवर्क पर विडियो वायरल होने के बाद दी दबिश

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] सोशल नेटवर्क पर विडियो वायरल होने के बाद में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के आदेशानुसार शनिवार को राजलदेसर तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह व थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाप्ता नगरपालिका कर्मचारीयों के साथ चाइनीज मांझा ब्रिकी करने वालों के दुकानों में दबिस दी। हालांकि उन्हे दबिस के दौरान चाइनीज मांझा नहीं मिला।तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी। प्रतिबन्धित चाइनीज माझे की ब्रिकी न करें। यह जीवो के लिए नुकसानदायक है तथा यदी ब्रिकी करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मिडिया के माध्यम से आमजन से चायनीज माझा का प्रयोग न करने की अपील की है।