Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

रेलवे के द्वार में ट्रक फसने से पीलर टूटा, हादसा टला

रतनगढ़ में

रतनगढ़, अल सुबह एक ट्रक ने रेलवे के दुसरे द्वार से निकलने का प्रयास कर रहा था। जिससे गेट के पिलर टूट गये व ट्रक गेट में ही फंस गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक जयपुर से यश नामक पानी की बोतल सप्लाई करने के लिए रतनगढ़ आया था व रेलवे स्टेशन के दूसरे स्वागत द्वार से निकलने की कोशिश कर रहा था कि ऊपर माल अधिक भरे जाने के कारण गेट की बनी ऊपर की दिवार में फंंस गया जिससे गेट का एक पीलर टूट गया। ट्रक के गेट में फंस जाने से व आसपास कोई नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक के चालक आरपीएफ थाने में घटना की जानकारी देने के लिए स्वयं ही चला गया। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।