राजलदेसर, सुभाष प्रजापत चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत तीन वारण्टी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी जय यादव (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार हुए आरोपी
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:
- मंजू पत्नी रफिक मणियार (30 वर्ष)
- कमला बानों पत्नी जबन खां (45 वर्ष)
- डेडराज पुत्र मोटाराम (23 वर्ष)
तीनों निवासी राजलदेसर हैं।
मामलों का विवरण
- मंजू और कमला बानों के खिलाफ वर्ष 2020 में मारपीट का मामला दर्ज था।
- डेडराज के खिलाफ वर्ष 2022 में छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज था।
इन मामलों में कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका था, लेकिन आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। अदालत ने तीनों की जमानत जब्त कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था।
पुलिस की दबिश में गिरफ्तारी
पुलिस टीमों ने वांछित अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान तीनों वारण्टी अपने निवास स्थान पर मौजूद पाए गए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रतनगढ़ की अदालत में पेश किया गया।
अभियान का उद्देश्य
एसपी जय यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान का मकसद है:
- टॉप-10 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
- हार्डकोर, संगठित अपराधियों की धरपकड़
- मादक पदार्थ, अवैध हथियार और शराब तस्करों पर कार्रवाई
- संपत्ति से जुड़े अपराधों में संलिप्त आदतन अपराधियों को काबू करना
थाना स्तर पर बनी विशेष टीमें
राजलदेसर सहित पूरे जिले में थाना स्तर पर विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो गुप्त सूचना के आधार पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर रही हैं।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।