Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन चूरू आएंगे

चूरू, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली गुरुवार 23 फरवरी को चूरू आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड चेयरमैन 23 फरवरी को जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे चूरू पहुंचेंगे। चूरू से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे थैलासर, चूरू पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे थैलासर से जाबासर, मलसीसर झुंझुनू के लिए प्रस्थान करेंगे।