चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे में धोबी समाज की बैठक के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया।
बैठक में शादी समारोह में उपयोग होने वाले बर्तनों और सामान के रखरखाव का मुद्दा उठा। इसी दौरान वार्ड 20 निवासी मोहम्मद फारूख और वार्ड 18 निवासी मोहम्मद साजीद में बहस छिड़ गई।
विवाद से मारपीट तक मामला बढ़ा
थानाधिकारी कमल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। स्थिति को देखते हुए मौके से पुलिस को सूचना दी गई।
शांति भंग के आरोप में गिरफ्तारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और समाज के लोग विवाद सुलझाने की कोशिश में लगे हैं।