Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

राजलदेसर व रतनगढ़ के बीच नेशनल हाईवे 11 पर एंबुलेंस व कार की टक्कर में 8 घायल

 नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर व रतनगढ़ के बीच 108 एंबुलेंस व कार की टक्कर में 2 महिला सहित 8 जने घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक महिला को गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार एक महिला मरीज को लेकर 108 एंबुलेंस का स्टाफ चूरू से बीकानेर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार व 108 एंबुलेंस की राजलदेसर व रतनगढ़ के बीच भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार दो युवक घायल हो गए तथा 108 एंबुलेंस में सवार मरीज महिला व 3 परिवार के सदस्य व एम्बुलेंस के ईएनटी व पायलेट सहित 6जने सहित कुल 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां पर एक गंभीर महिला को बीकानेर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ राजलदेसर पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक़ किनारे करवाकर यातायात को सुचारू किया।