Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राज्य सरकार आमजन को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है – राजेन्द्र राठौड़

 

 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। ग्रामीण विकास मंत्री अग्रसेन नगर चूरू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रसेन नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन से स्थानीय नागरिकों को बेहत्तर एवं त्वरित चिकित्सा सेवाएं सुलभ होगी। उन्होंने गत चार वर्षों में अग्रसेन नगर में राज्य सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कॉलोनी के समग्र विकास के लिए धन की कमी नहीं आयेगी। उन्होंने अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर स्वीकृत आरओबी का कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत चार वर्षों में कॉलोनी में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं जिसके तहत आरओबी की स्वीकृति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, पार्कों का नवीनीकरण, सीवरेज एवं सड़क कार्यों का निर्माण करवाया गया है। समारोह में अग्रसेन समग्र विकास समिति के अध्यक्ष हनुमानसिंह राठौड़ ने समिति द्वारा कॉलोनी के विकास के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने अग्रसेन नगर के विकास के कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए विमल भटनागर को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ओम तंवर, कमल शर्मा व सोमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, डॉ. वासुदेव चावला, विक्रमसिंह कोटवाद, उप सभापति अनवर थीम, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।