Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

रामवीरसिंह राईका को किया सीकर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आईसीसी के ओबीसी विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका को सीकर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। विभाग के स्टेट ज्वॉइंट कॉओर्डिनेटर राईका इससे पूर्व बाड़मेर, जैसलमेर एवं सीकर जिले के प्रभारी रह चुके हैं तथा कांग्रेस सरकार में विमुक्त घुमंतु अर्द्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य भी थे। पार्टी द्वारा राईका को उक्त जिम्मेदारी देने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए अधिक से अधिक मतदान करवाने का प्रयास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।