Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

रास्ते पर खुले पड़े चेंबर हादसों को दे रहे निमंत्रण

वाहन चालक हो रहे इसका शिकार

रतनगढ़, स्थानीय रामचन्द्र पार्क से शिवबाड़ी तक डाली गई गंदे पानी की लाइन के चेंबर खुले पड़े है। जहां पर आए दिन वाहन चालक इसका शिकार हो रहे है। वहीं आज शनिवार सुबह रास्ते से जा रहे ऊंट का पैर नाले में फंस गया, जिससे उसकी जान सामत में आ गई। वहीं आसपास क्षेत्र के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा ऊंट का पैर विभिन्न तरीकों से निकालने का प्रयास किया गया। गौरतलब है कि इस रास्ते पर खुले पड़े चेंबर आये दिन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं इसके बावजूद भी पालिका प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है।