Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मैं भी भगतसिंह अभियान के तहत रतनगढ़ में पौधारोपण

Bhagat Singh campaign tree plantation in Ratan Garh

रतनगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “मैं भी भगतसिंह अभियान” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण किसान छात्रावास परिसर में किया गया। अभियान के संयोजक प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में प्रधानाचार्य हरलाल डूडी, गोविंदराम ढाका, रामचंद्र ऐचरा, बनाराम पूनिया एवं छात्रावास के विद्यार्थियों ने पौधे लगाए।

प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधारोपण नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के विमर्श को मजबूत करना है। इस अभियान को शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी मिलकर आगे बढ़ाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी अभियान के तहत छात्रावास परिसर में 250 पौधे लगाए गए थे और सभी सुरक्षित हैं। इसके अलावा, क्षेत्र के गांव बुधवाली और खोतड़ी में भी वृक्षारोपण कर पारिवारिक वानिकी को बढ़ावा दिया जा रहा है।