Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर हिसार-सिकन्दराबाद ट्रेन का किया भाजपाईयों ने स्वागत

रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] हिसार सिकन्दराबाद एक्सप्रेस विस्तारित द्विसाप्ताहिक ट्रेन आज पहली बार रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा देहात अध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौड़, पालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, युवा नेता विकास रिणवां, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, पार्षद प्रदीप सैनी, मदनलाल सैनी, शेरूराम सोनी, सरपंच पवनसिंह कुसुमदेसर, दातारसिंह, हनुमान वर्मा, मुखराम पारीक आदि ने डीआरएम बीकानेर, रेल चालक व रेल परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत व युवा नेता विकास रिणवां ने डीआरएम को रेलवे प्लेटफार्म पर नई समय सारणी लगाने व पूर्व में चल रही साप्ताहिक बीकानेर हरिद्वार ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने तथा उक्त ट्रेन को नियमित करने की मांग के साथ साथ जो वर्तमान में हरिद्वार के लिए चल रही ट्रेन का ठहराव हरिद्वार में अधिक करने की मांग की ताकि हरिद्वार जाने वाले धर्म श्रद्धालुओं को पांच छ: घंटे मिल सके।