रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में रतनगढ़ सैनी समाज के चुनाव 2023 रविवार प्रातः 10:00 बजे होंगे। सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनगढ़ सैनी समाज के निवृतमान अध्यक्ष महेश कुमार सैनी का निर्धारित कार्यकाल समाप्त होने के कारण नवीन अध्यक्ष तथा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष का चुनाव रविवार प्रातः 10:00 करवाया जाएगा। महामंत्री मोहनलाल राकसिया ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित नियमों के अनुरूप प्रारंभ की जाएंगी जिसके लिए सैनी समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा, ओमप्रकाश टाक, नन्दकिशोर गढवाल, पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया व अशोक वर्मा को पांच सदस्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे। पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए रतनगढ़ सैनी समाज की सभी इकाइयों, संगठनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया है। चुनाव प्रचार प्रसार के लिए निवृतमान अध्यक्ष महेश कुमार सैनी, विनोद कुमार सुईवाल, गीरधारी लाल राकसिया, गौरीशंकर कम्मा, शंकरलाल कम्मा, ओमप्रकाश गौड़, तिलोक कम्मा, सत्यनारायण गौड़, विनोद गौड़, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शिवम सुईवाल, रवि गौड़, किशनलाल राकसिया, ओमप्रकाश गौड़, तुलसीराम गौड़ आदि सहित सैनी समाज के अनेक समाजबंधु प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
रतनगढ़ सैनी समाज के चुनाव कल10 सितंबर को
